[ KABEER NEWS DESK ]
देश मे फिर से बढ़ रहे कोरोना मामलो और ओमिक्रान के खतरे को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर सजग हो गई है और जल्द से जल्द पूरे देश को वैक्सीन लगवा देना चाहती है, जिसको लेकर सरकार ने कोरोना के टीके की दूसरा डोज लगवाने के लिए अब कुछ नए नियम लागू किए है। जिसमे उन्होने ऐलान किया है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए जन्मतिथि युक्त पहचान पत्र की जरूरत होगी। साथ ही कोविन रजिस्ट्रेशन पोर्टल में भी कुछ नए फीचर जोड़े हैं।
आपको बता दे कि अभी तक कोविड टीकाकरण के लिए सिर्फ जन्म का वर्ष ही मांगा जाता था। पहचान पत्र के तौर पर एक आईडी व मोबाइल नंबर का उपयोग होता। और कई बार तो लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए बगैर आईडी भी पहुंच जाते थे क्योंकि तब दूसरी डोज में जन्मतिथि या आईडी की दरकार नहीं होती थी।
पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा, क्योंकि अब पहली और दूसरी दोनों डोज में टीका लगवाने वाले की जन्मतिथि पूछी जाएगी। वहीं पहचान पत्र भी देखा जाएगा जिसमें जन्मतिथि लिखी हो। इसके अलावा अब लाभार्थी पहले व दूसरे डोज के बीच अपना पहचान पत्र और मोबाइल नंबर दोनो ही नहीं बदल सकेंगे। और मोबाइल नंबर बदलने के लिए उन्हें पोर्टल पर रिक्वेस्ट करनी होगा।
साथ ही इस टीकाकरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी डॉ. एनके पाण्डेय ने बताया कि कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिए कुछ लोग सामने नहीं आ रहे हैं। इससे बैकलॉग बढ़ रहा है। उधर कुछ लोगों ने शिकायत की कि बगैर दूसरी डोज लगे ही पोर्टल से संदेश मिल गया है। इस खामी को दूर करने के लिए सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में करीब 25 लाख लोगों को पहली डोज लगी है। करीब 15 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। अभी भी चार लाख लोग ऐसे हैं। जिनकी दूसरी डोज की तारीख पूरी हो चुकी है। इसमें करीब दो लाख लोगों का 15 दिन का विंडो पीरियड चल रहा है। जबकि दो लाख 10 हजार लोगों का विंडो पीरियड बीत चुका है।