[ KABEER NEWS DESK ]
उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी कारण से अपनी जान गंवाने वाले मतदान कर्मियों की मृत्यु को लेकर परिवारजनों को होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यूपी सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिससे बहुत हद तक उनकी परेशानियों से राहत मिल सकेगी।
जिसपर सरकार ने चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी भी कारण से अपनी जान गंवाने वाले मतदान कर्मियों को विशेष मुआवजा दिया जाने का एलान किया है। जिसपर आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मी की हादसे या सामान्य मौत पर संबंधित के परिजन को 15 लाख रुपए और असाधारण पेंशन दी जाएगी। और यदि किसी की मौत कोरोना के कारण, हिंसा, रोड माइन ब्लास्ट, या किसी हथियार से हुए हमले में होती है तो परिजन को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे।
इस बार के चुनाव ड्यूटी के दौरान अब तक आधा दर्जन से अधिक मतदान कर्मियों की मौत हो चुकी है। बस्ती में सड़क हादसे में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के तीन जवान की जान गई। इसी तरह सोनभद्र में चुनाव ड्यूटी पर पुलिस जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। औरैय्या में भी एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एक अन्य मतदान कर्मी की मौत बरेली में हुए सड़क हादसे में हुई।