[ KABEER NEWS DESK ]
उत्तरप्रदेश में सत्ता में बैठी भाजपा के शासन में अपराध है कि थमने का नाम नहीं ले रहा और अत्याचार बढ़ते ही जा रहे है। और वो भी उस चुनावी दौर में जिस वक्त हर पार्टी अपने आपको जनता का हितैषी बता रही है और महिला सुरक्षा का दावा कर रही है। पर इसी बीच अब यूपी के मुज़फ्फरनगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दलित महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फ़रार हो गए और महिला की लाश लकड़ी के एक चारपाई पर पड़ी रही।
दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेश के मुज़फ्फरनगर के पुरकाज़ी थाना क्षेत्र के इलाके का है। जहां दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक एक दलित महिला को एक मकान में बुलाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। जिसको लेकर मृतक महिला के पति कवर पाल का आरोप है कि कुछ दिनों से अमीर आलम नाम का व्यक्ति उसकी पत्नी को परेशान करता था।
जांच के मुताबिक यह भी जानकारी सामने आई है विवाद के बाद पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला फैसला कराने के नाम पर मृतका पुष्पा को अपने साथ अमीर आलम के पास ले गई थी। जिसपर मृतका महिला के पति कवर पाल का आरोप है की उसे वहां पहुंचने में थोड़ी देर हो गई।
और जब उसने वहां पहुंचकर देखा तो पुष्पा लहूलुहान हालत में एक चारपाई पर पड़ी थी और सभी आरोपी फ़रार हो चुके थे। इसके बाद मृतका के पति कवरपाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
अब इस तरह की घटना सरकार और प्रशासन के कामकाज पर सवाल खड़े करती है कि जिस महिला सुरक्षा की बात सरकारें करती है वो है तो है कहां ? ज़मीन पर क्यों नहीं नज़र आता?