उत्तराखंड मे जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू करेगी उत्तराखंड सरकार

राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तराखंड चुनाव से पहले बाकी राज्यो की तरह उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जनता को रिझाना शुरु कर दिया है जिसको लेकर उन्होने उत्तराखंड में जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही। सीएम धामी ने कहा कि चुनाव के बाद नई सरकार शपथ ग्रहण करते ही न्यायविदों की एक कमेटी गठित करेगी जिसके द्वारा राज्य में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यह सामाजिक सद्भाव को बढ़ाएगा, लैंगिक न्याय को बढ़ावा देगा, महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगा और राज्य की असाधारण सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहचान और पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा। मैं जो घोषणा करने जा रहा हूं वह मेरी पार्टी का संकल्प है और भाजपा की नई सरकार बनते ही इसे पूरा किया जाएगा। ‘देवभूमि’ की संस्कृति और विरासत को अक्षुण्ण रखना हमारा प्रमुख कर्तव्य है, इसके लिए हम कटिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि, “शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, नई भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाएगी। यह UCC सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगी, चाहे उनकी आस्था कुछ भी हो।”

वैसे आपको बता दे कि मुख्यमंत्री बनने से पहले धामी खटीमा विधानसभा सीट से दो दफे के विधायक रह चुके हैं। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन, सौ बीघे भूभाग पर आवासीय एकलव्य विद्यालय, रोडवेज स्टैंड, बाईपास, सौंदर्याीकरण, शहीदस्थल के निर्माण, सरकारी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन की सुविधा जैसी कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *