♦यूपी पुलिस भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर
♦सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
♦महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी 20 प्रतिशत सीटें
♦जुलाई में जारी होगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती से संबंधित सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक अहम सूचना जारी की है. सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया है की यूपी में पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी अनिवार्य कर दिया गया है. गौरतलब है कि राज्य में जल्द ही यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52,699 पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है.
यूपी शासन ने बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जुलाई में नोटिफिकेशन जारी करेगा.
पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा व युवतियों को आवेदन करने के लिए एक समय सीमा दी जाएगी उसी टाइम पीरियड में आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन करते हुए आवेदक को ध्यानपूर्वक आवेदन करना होगा क्योंकि जरा सी भी गड़बड़ी होने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।गौरतलब है कि पिछले वर्ष 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर बंपर भर्ती की सूचना जारी की गई थी.
इसके बाद से पुलिस की तैयारी कर रहे छात्र नोटिफिकेशन की आस लगाए बैठे हैं. अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती के लिए जुलाई में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी…. सरकार के इस फैसले के बाद तैयारी कर रहे युवाओ को राहत मिली है.