यूनियन बैंक द्वारा संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनियन बैंक, रायबरेली के चीफ मैनेजर पीयूष शर्मा ने कहा कि जहां एक और भारत सरकार वित्तीय लेनदेन को डिजिटल करने की ओर तेजी से अग्रसर है, वहीं नागरिकों को स्कूल एवं बच्चों के माध्यम से जागरूक करने का निर्णय यूनियन बैंक द्वारा लिया गया।
स्कूल के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कुछ विकृत मानसिकता के लोग नागरिकों को गुमराह न करने पाए इसलिए लोगों को इस विषय पर जागरूक करना नितांत आवश्यक है। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यूनियन बैंक के इस प्रयास की सराहना किया। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए राइजिंग चाइल्ड की अनुप्रिया, एंजिल, मानवी आदि बच्चों द्वारा सभी को प्रेरित किया गया ।
इस मौके पर खेल को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, कार्यशाला का संचालन साराह द्वारा किया गया। विद्यालय की ओर से प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। यूनियन बैंक द्वारा राइजिंग चाइल्ड स्कूल की सराहना करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया।
कार्यशला मे यूनियन बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र नाथ, प्रबंधक विजय सिंह चौहान, वरुण मेहरोत्रा, देवेंद्र शुक्ला, दीपक कुमार द्वारा को प्रशिक्षित करते हुए सभी को भ्रष्टाचार न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मृति, राखी, स्वालेहा, शताक्षी, आरती, आयुषी, अरुंधति, मीमांसा, प्रेमलता, रीता, महिमा, शुभी, प्रिया, शिवली, ज़ेबा, भारती, शिवांगी, रमशा, ममता, नेहा एवं तौफीक विशेष रूप से उपस्थित रहे।