कांग्रेस का सिंबल लेकर मतदान करने पहुंचे प्रत्याशी को सिपाही ने किया बाहर

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में बुधवार को हुए चौथे चरण के मतदान के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर कांग्रेस समर्थकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसी मतदान के दौरान जहां एक तरफ यूपी में मतदान का एक अच्छा प्रतिशत देखा गया तो वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत विधानसभा के एक बूथ पर अर्धसैनिक बलों द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशियों को धक्का मारकर मतदान केंद्र से बाहर निकालने मामला सामने आया है। जिसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है‌।

कांग्रेस पार्टी का पटका पहनकर वोट करने पहुंचा व्यक्ति

पीलीभीत की शहर विधानसभा सीट पर शकील नूरी कांग्रेस पार्टी से मैदान में हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी शकील नूरी पीलीभीत के न्यूरिया में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे थे, तो उनके गले में कांग्रेस पार्टी का पटका पड़ा हुआ था‌‌। ऐसे में बूथ में प्रवेश करते ही अर्ध सैनिक बल के सिपाही ने उनको रोका जिस पर उन्हें यह अपना अपमान लगा और जिसके चलते वे वहां मौजूद प्रशासन व सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए।

कांग्रेस समर्थकों ने मामले का वीडियो किया वायरल

इसी दौरान माहौल ज्यादा बिगड़ता देख शकील नूरी को एक सैनिक ने उठाकर गेट के बाहर कर दिया। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने मामले का पूरा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद से कांग्रेस प्रत्याशी की है फजीहत हो रही है। जिसपर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि बूथ पर मौजूद हमारे अधिकारियों ने बताया कि वह अपनी पार्टी का सिंबल लेकर अंदर जा रहे थे इसलिए उनको जाने से रोका गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *