ब्लॉक प्रमुख लिखी कार में वकील को धमकी देने आए थे अरोपी

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

यूपी सरकार के प्रशासन पर शायद यूपी सरकार का यानि की योगी सरकार का कोई काबू या खौफ नहीं रह गया है जिसके चलते आए दिन यूपी प्रशासन से जुड़ी कोई न कोई खबर सुर्खियों में बनी ही रहती है। अब ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। जिसके तहत महिला वकील के साथ अभद्रता करने, गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है।

सिविल लाइंस स्थित कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय भुक्तभोगी महिला वकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अकेले रहती हैं और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। ऊपर के फ्लैट में रहने वाला सुरेंद्र सिंह आए दिन उन्हें असामाजिक तत्वों के साथ छींटाकशी और परेशान करता है। वह रात को अपनी फर्श पर लोहा पटकता है और मना करने पर धमकी देता है।

जिसके बाद तीन फरवरी को रात 10.30 बजे करीब तीन लोग जबरन उसके घर में घुस आए और अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब उसने अपने परिचितों को फोन किया तो गाली-गलौज करने वाले वहां से तुरंत भाग निकले।

पुलिस को दी अपनी तहरीर में उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्होंने पुलिस अफसर को फोन किया तो उन्हें 112 नंबर पर सूचना देने को कहा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से धमकी देने वाले आए थे, उनमें से एक में ब्लॉक प्रमुख लिखा था। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कुल चार लोगों के खिलाफ गालीगलौज, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *