हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में फिर से खोले गए कक्षा 10वीं तक के स्कूल

राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

कर्नाटक से उठी हिजाब विवाद की हवा अब पूरे देश में तेजी से फैल रहीं हैं और वहां की जनता को संक्रमित कर रहीं हैं जिसके चलते ये विवाद बड़ी तेजी से बढ़ रहा है पर अब उसी कर्नाटक में इस गरमाए हिजाब विवाद के बीच कक्षा 10वीं तक के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं। पर हाईकोर्ट की रोक के बावजूद कई छात्राएं बुर्का पहनकर स्कूल जाती दिखीं। पर उन्हें बुर्का उतरवाकर ही स्कूल में प्रवेश दिया गया। जिसको लेकर अभिभावकों और स्कूल शिक्षकों के बीच बहस भी देखने को मिली।

पर माहौल को देखते हुए और सावधानी बरतते हुए रविवार को ही उडुपी जिला प्रशासन ने सभी हाई स्कूल, और उनके आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी थी। यह आदेश 14 फरवरी को सुबह 6 बजे से 19 फरवरी की शाम 6 बजे तक ही प्रभावी रहेगा। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति व्यवस्था कायम रहने की भी उम्मीद जताई है।

आपको बता दें कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा को लेकर एहतियात के तौर पर उठाया गया है, क्योंकि राज्य में हिजाब बनाम भगवा गमछे का विवाद सियासी और धार्मिक रंग लेता नज़र आ रहा था। जिसको लेकर राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। लेकिन घोषित छुट्टियां के पूरी होने के बाद प्रशासन द्वारा स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ हुबली में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में सोमवार से 10वीं तक के स्कूल खुलेंगे। मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उच्च कक्षाओं और डिग्री कॉलेजों के स्कूल स्थिति की समीक्षा के बाद फिर से खोले जाएंगे।

साथ ही उडुपी के डीसी एम कूर्मा राव ने भी जिला पुलिस अधीक्षक को सभी हाई स्कूलों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने का आदेश दिया था। आदेश के अनुसार, स्कूल परिसर के आसपास 5 या 5 से अधिक सदस्यों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। विरोध-प्रदर्शन और रैलियों सहित सभी प्रकार की सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, नारे लगाने, गाने बजाने और भाषण देने पर सख्ती से रोक है।

इससे पहले राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने भी बताया प्री यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों को वापस से खोलने पर सरकार सोमवार को फैसला कर सकती है। प्री-यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज फिलहाल, 15 फरवरी तक बंद रहेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *