[ KABEER NEWS DESK ]
सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष शैफाली कुवर इस समय खासी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।
फरार रहने से नही बच सकते भ्रष्टाचारी
कुवर शैफाली का कहना है कि सभी भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही होगा । वर्तमान की योगी सरकार में वे नही बचेगे ।
उनका कहना है कि ये भ्रष्टाचारी सरीला के विकास का धन खा कर अपनी जेबें नही भर सकते हैं।
सरीला नगर पंचायत के भ्रष्टाचार मे लिप्त ठेकेदार व लिपिक किसी सूरत में नही बचेंगे ।
भ्रष्टारियो के फरार रहने पर उन्होंने कहा कि फरार रहने से वे बच नही सकते ।एक एक पैसे का हिसाब करना होगा क्योंकि यह पैसा सरीला की जनता का है ।
भ्रष्टाचारियो द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप गलत
ये भ्रष्टाचारी ठेकेदार और लिपिक करोड़ो रूपये हजम नही कर पाएंगे । शैफाली कुंवर ने कबीर न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियो द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोप गलत है। मैं सरीला और बुंदेलखंड का विकास चाहती हूँ जो पहले भ्र्ष्टाचार के रहते नही किया गया ।
मामला कोर्ट में हैं उनकी एक जमानत याचिका खारिज हो चुकी है लेकिन माननीय कोर्ट का फैसला आने दीजिये इन्हें जेल जाना ही होगा ।