सपा की सरकार बनी तो रुक सकता है राम मंदिर निर्माण

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

जल्द आने वाले यूपी के आगामी चुनावों को लेकर यूपी में चुनावी तैयारियां जारी है जिसको लेकर पूरे यूपी का माहौल माहौल गरमाया हुआ है। ऐसे में रविवार को पहली बार उरई पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने जोशीले संबोधन से वहां की जनता में जोश भर दिया।

उन्होंने सपा-बसपा की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण रुक सकता है। इसलिए फिर से भाजपा की सरकार बनवानी होगी।

जीआईसी मैदान में आयोजित अपनी जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया। वीर छत्रसाल और वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती को नमन करते हुए कहा कि देश जानता है बुंदेलखंड बलिदानियों की धरती है। उन्होंने वहां मौजूद जनसमूह से बुंदेलखंड की सभी सीटें जिताने का वादा भी लिया।

उन्होंने जनता में जोश भरते हुए कहा कि अब यहां की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता तय कर चुके हैं कि इस बार भाजपा को जिताएंगे और प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें दिलाकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि बैट्समैन अच्छा हो तो चौका तो लगता ही है। अब तो मोदी और योगी के रूप में दोनों छोर पर अच्छे बैट्समैन हैं। इसलिए इस प्रदेश में फिर जीत का चौका लगेगा।

साथ ही उन्होंने अखिलेश और मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि बुआ और बबुआ जातिवाद की राजनीति करते हैं। तीन तलाक और राम मंदिर के निर्माण के फैसले से दोनों गुस्सा हैं। इनसे सचेत रहने की जरूरत है।

अपनी इस जनसभा में अमित शाह ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बंद पड़ी केन बेतवा योजना, झांसी में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर ने विकास को रफ्तार दी है। बुंदेलखंड में विकास के कार्य अब अनवरत चलते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *