सांतवें चरण के मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियों को सताई भोले की याद

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

अब यूपी में सांतवें चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों को भगवान बड़े याद आ रहे हैं जो पार्टियां कभी भगवान का नाम लेने में शर्माते थे आज मंदिर मंदिर घूम रहे हैं जिनमें आजकल कांग्रेस बड़ी चर्चा में है। अब अपनी जनसभा को संबोधित करने अपने भाई राहुल गांधी संग पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने से पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पर ऐसी भक्ति सवार थी कि दोनों गोदौलिया चौराहे से अपने समर्थकों संग पैदल ही काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों को माला फूल पहना कर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत किया।

वहीं बाबा को नमन कर राहुल और प्रियंका गर्भ गृह में पहुंचे और सविधि दर्शन-पूजन कर बाहर निकले। जहां राहुल गांधी और प्रियंका के स्वागत के लिए गोदौलिया द्वार पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। वहीं गोदौलिया द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा भी लगा रहा।

राहुल और प्रियंका ने धाम परिसर में भक्तों से हाथ हिलाकर अभिवादन किया साथ ही बाहर आने पर प्रियंका गांधी ने एक महिला से मुलाकात भी की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दर्शन पूजन करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। वहीं राहुल और प्रियंका गांधी से पहले गुरुवार को भी वाराणसी में अखिलेश यादव, जेपी नड्डा और ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *