कल दिनांक 18 जनवरी को सराय गढ़ी श्रोती लाल माहौर के निवास पर एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश माहौर के साथ जिले मुख्य समाजिक लोग मौजूद रहे। बैठक में समाज के अनेक गणमान्य लोग, व्यापारी, शिक्षक, प्रोफ़ेसर व छात्रों ने भाग लिया और बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया की कोरी समाज भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोटर रहा है जो पूर्ण श्रद्धा व आस्था से 100 प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का काम करता है। परंतु भाजपा की प्रथम व द्वितीय चरण की 107 प्रत्याशियों की लिस्ट में एक भी कोरी समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दी गई है । जिसके कारण समाज में मायूसी के साथ-साथ आक्रोश भी व्याप्त हुआ है ।
जगदीश माहौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश के तमाम गणमान्य लोगों के फोन आ रहे हैं । भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में कोरी समाज में बड़े पैमाने पर नाराजगी है जो पश्चिमी उत्तरप्रदेश में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हराने का काम करेगा। अलीगढ़ के कोरी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सभी जनपदों में घूम-घूम कर भाजपा का विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि कोरी समाज जब भाजपा को जिताने का काम कर सकता है तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को खदेड़ने का काम भी कर सकता है । इस बैठक के दौरान मुख्य रूप से सुनील माहौर, गोपेश माहौर, हरिओम माहौर, जीतू माहौर, राजेश माहौर, ब्रजेश माहौर, गोपाल माहौर आदि लोग उपस्थित रहे ।