हीरो गांधी की पुण्यतिथि पर परिवार ने जताई अखिलेश यादव से दो फूल चढ़ाने की ख्वाहिश

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

बसपा शासनकाल में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को नजरबंदी से मुक्त कराने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर आत्मदाह करने वाले हीरो गांधी की पुण्यतिथि पर परिवार एक बार फिर गमगीन हो गया है। रुंधे गले से भाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पुण्यतिथि पर अपने हाथों से दो फूल चढ़ाने की ख्वाहिश जाहिर की है।

मुलायम सिंह को नजरबंदी से मुक्त कराने हेतु किया था आत्मदाह 

आपको बता दे कि साल  2008 में बसपा शासनकाल में जब मुलायम सिंह यादव को नजरबंद कर दिया गया था। तब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह आंदोलित थे। जिसके अंतर्गत दिल्ली के जंतर मंतर पर हीरो गांधी पहुंचे थे, जहां पर सपा यूथ ब्रिगेड की तरफ से व्यापक प्रदर्शन चल रहा था। बसपा सरकार पर दबाव बनाने और अपने मुखिया व राजनीतिक गुरु मुलायम सिंह यादव को नजरबंदी से मुक्त कराने के लिए हीरो गांधी ने खुद को आग लगा ली। और जब तक कार्यकर्ता कुछ समझ पाते हीरो गांधी 90% जल चुका था, जिसके 2 दिन बाद ही अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पुण्यतिथि पर अखिलेश के हाथों दो फूल चढ़ावाने की जताई ख्वाहिश

जिसके बाद से प्रत्येक 17 जनवरी को सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत हीरो गांधी के पैतृक आवास पर सपाइयों का मेला लगता है। और इस बार भी पीड़ित परिवार की तरफ से सपाइयों के आगमन की तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन परिवार की ख्वाहिश है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार अपने हाथों से दो फूल चढ़ा दे तो बेटे का बलिदान सार्थक हो जाए। सुल्तानपुर से असीम खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *