ओमिश्योर कोरोना किट से जल्द हो सकेगी ओमिक्रॉन की पहचान………………………

देश राज्य स्वास्थ्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद कोरोना मामलो मे लगातार बढत दर्ज की जा रही है और ऊपर से जनता की बढ़ती लापरवाही को देखते हुए अब जनता की सुरक्षा के लिहाज से वैज्ञानिको के द्वारा एक नई किट इजात की गई है जिसके जरिए आसानी से पता लगा सकते है कि आप कोरोना संक्रमित हो या नही।

जनवरी महीने मे ही आरएमआरसी को मिल जाएगी किट

आपको बता दे कि इस नए कोरोना किट व ओमिश्योर किट से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान हो सकेगी। आरटीपीसीआर मशीन में लगने वाली इस किट से कोरोना जांच भी हो सकेगी। जिसके बाद तीन से चार घंटे के अंदर इसकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। इस स्वेदशी किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च  यानि की आईसीएमआर की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। यह किट इसी जनवरी महीने मे रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) को मिल जाएगी। इससे जांच और भी आसान हो जाएगी।

ओमिक्रॉन वैरिएंट की तुरंत हो सकेगी पहचान

जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन समस्या ये आ रही है कि स्वास्थ्य विभाग को यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि आखिर कौन सा वैरिएंट संक्रमण फैला रहा है ? कई बार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भी भेजे गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं आ सकी। ऐसे में यह स्वदेशी किट नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगाने में मददगार होगी।

आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिक डॉ अशोक पांडेय ने बताया कि इस किट को अमेरिका आधारित कंपनी थर्मो फिशर ने डिजाइन और विकसित किया है। इसका निर्माण टाटा ने किया है। इस किट को आईसीएमआर की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। इससे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की मदद ली जा रही थी। अब ओमिश्योर की मदद से ओमिक्रॉन वैरिएंट का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।

जीनोम सीक्वेंसिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत

साथ ही उन्होने बताया कि ये किट दो स्तरों पर काम करती है। सबसे पहले यह मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि करती है और यह भी बता देती है कि मरीज में ओमिक्रॉन वैरिएंट है या नहीं? किट का रन टाइम 85 मिनट और टर्न अराउंट टाइम 130 मिनट है। कुल मिलाकर साढ़े तीन से चार घंटे के अंदर संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लग जाएगा। ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *