मेरी बेटी, मेरा गौरव…………………………………………

देश राज्य स्वास्थ्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

किरण रानोलिया की कड़ी मेहनत,खूब आई है काम देखो ।
लॉक-डाउन में घर बैठे मिली,ताज़ा सब्जी’ बिन दाम देखो ।
सत्रह तरह की सब्जी उगाई,खुरपी’ ले करती बखूब नलाई ।
होमवर्क पूरा कर खाद डालती,फिर करती भरपूर’ सिंचाई ।
गाजर,मूली, पालक,धनियां, आलू-बैंगन-मटर की फलियां ।
टमाटर, गोभी, मैथी, जीरा, चुकंदर” संग केली की कलियां ।
शकरकंदी,मिर्च, सौ़ंफ, सौंगरी,टाट उगा दी काला चिणियां ।
लहसुन ,गूंदली ,पेठा देशी, और ‘खूशबूदार’ पुदीना पनियां ।
अनार, बेरी, जामुन थे पहले, अब ‘अमरूद’ और लगाए हैं ।


जब भी बीमार’ हुआ कोई पौधा, या सब्जी पत्ते मुरझाए हैं ।
झट सर्च किया गूगल पर,और कीट-नाशक’ तुरंत बनाए हैं ।
जिसको जितनी जरूरत’ दवा’ की,दे देकर ‘प्राण’ बचाए हैं ।
वैसे बना फुहारा’ बोतल का,नित छिड़काव किया करती है ।
समझ ना आए अगर बीमारी, माँ से सुझाव लिया करती है ।
धन्य हो बेटी किरण रानोलिया, और धन्य’ तुम्हारी वो जाई ।
कड़ी मेहनत कर कोरोना काल में,हरीसब्जी मुफ्त खिलाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *