दिवाली त्योहार के बाद छठ पूजा है जिसकी तैयारियों का जायजा गोविंदनगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लिया . आज विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छठ मैया के पूजन हेतु,अग्रिम तैयारी पूर्ण करने के लिए, प्रत्येक घाटों का निरीक्षण करके, कार्य प्रारंभ कराने के साथ ही, कार्य की समीक्षा भी,उक्त स्थलों पर जाकर की।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि
पूर्व में 80 के दशक में, गोरखपुर जिला अंतर्गत कस्बा सहजनवा में निवास करने के दौरान, बचपन से ही छठ मैया के पूजन को, राप्ती नदी के किनारे,क्षेत्रीय निवासियों के साथ, करने का अवसर मिलता था। और छठ मैया में व्यक्तिगत रूप से भी हमारे पूरे परिवार की आस्था भी है।कानपुर में, पार्टी का 8 वर्ष तक अध्यक्ष रहते हुए,पहले भी छठ मैया के पूजन से संबंधित व्यवस्थाओं में,अपनी क्षमता अनुसार,अपना पूरा सहयोग देता रहा हूं।
विधायक ने छठ मैया पूजन घाट के स्थलों में, नमक फैक्ट्री चौराहा एवं अरमापुर ग्राउंड एवं पनकी बड़ी नहर (जिस पर,विधायक ने अपनी निधि से 12 लाख से,अतिरिक्त नया घाट बनवाया,जो बनकर तैयार करा दिया है) तथा अरमापुर नहर घाट, उसके बाद अंबेडकरनगर बड़ी नहर घाट,फिर सीटीआई नहर घाट, शास्त्री नगर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक ने नगर आयुक्त एवं चीफ इंजीनियर के साथ संबंधित जोन के अधिकारियों से वार्ता करी। और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ, निरीक्षण में, प्रत्येक के स्थल पर,वहां की तैयारियों की आवश्यकता अनुसार उनको निर्देश दिए।विधायक ने कहा कि हर हाल में छठ मैया के पूजन के पहले पहले,पूर्व में ही, मार्ग प्रकाश से लेकर प्रत्येक व्यवस्थाओं को, प्रत्येक घाट पर, पूर्ण करा लिया जाएगा। विधायक ने कहा कि अंतिम समय तक कार्य हेतु प्रतीक्षा नहीं की जाएगी।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि
रोज/नियमित,प्रत्येक घाट का निरीक्षण करके, डे टु डे एवं मिनट टू मिनट, छठ मैया के पूजन की तैयारियों की, सीधे मॉनिटरिंग करूंगा। रोज घाटों पर जाकर और वहां की तैयारी में जुटे समिति के लोगों से संपर्क कर, उनसे भी अलग से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट लूंगा, जिससे समयबद्ध मां के पूजन को, ठीक प्रकार से व्यवस्थित एवं पूर्ण कराया जा सके,जिससे उक्त पूजन में सम्मिलित माताओं और बहनों तथा किसी भी भक्तों को, कोई कठिनाई न हो।इसकी पूरी चिंता करने का काम स्वयं करूंगा।
पुतली रिक्शा में विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं नगर पार्षद दीपक सिंह एवं डॉ उदय वर्मा एवं जामवंत उपाध्याय एवं पार्षद विजय गौतम एवं अनिल निषाद एवं राजा एवं अमित वर्मा आदि लोग थे