फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक के साथ संविदा कर्मी ने करी मारपीट

Uncategorized उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खागा के वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार जयसवाल को वहां के संविदा कर्मचारी के द्वारा अपने 3-4 दोस्तो के साथ मिलकर जबरन उनके केबिन मे घुसकर उनके साथ मारपीट की गई और साथ ही आगे कार्रवाई न करने की धमकी भी दी। जिसको लेकर चिकित्सक अधीक्षक ने प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तरप्रदेश को इस बात की जानकारी दी जिसको लेकर संघ के द्वारा आपातकालीन बैठक बुलाई गई सभी डाक्टर सदस्यो मे काफी रोश है।

मीडिया से रुबरु होते हुए प्रांतीय चिकित्या सेवा संघ उत्तरप्रदेश सुरेश सचान ने बताया कि संविदा कर्मी अनुग्रह नारायण सिंह के द्वारा अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर जबरन चिकित्सा अधीक्षक राजीव कुमार जयसवाल को उनके केबिन मे बंद करके बुरी तरह पीटा गया साथ ही आगे कार्रवाई करने पर मारने की धमकी भी दी गई। जिसको लेकर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फतेहपुर को पत्र लिखकर कार्रवाई करते हुए अनुग्रह सिंह को उनके पद से बर्खास्त करने के साथ ही बाकी लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खागा से स्थानांतरित करने की मांग की है। साथ ही उन्होने निवेदन किया है कि डॉ. राजीव कुमार जयसवाल को पूर्व की भांति सामुदाय़िक स्वास्थ्य केंद्र खागा के अधीक्षक पद पर नियुक्त रहने दिया जाए ।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना हुई है अगर इस प्रकार की घटना पर सख्त कार्रवाई की जाए तो आगे से लोग इस प्रकार के कार्य करने से डरेंगें। जिन लोगो ने डाक्टर साहब के साथ मारपीट की तो उनके खिलाफ मेडिक्ल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत उन पर मुकदमा लिखा जाना चाहिए था और उन्हे जेल भेजा जाना चाहिए था। पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नही की। साथ ही उन्होने प्रशासन को सजग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही होती है हमारा  आंदोलन, प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा।

वहीं पीड़ित अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार जयसवाल के द्वारा पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनुग्रह नारायण सिंह के द्वारा अस्थाई होने के चलते काम मे लापरवाही की खबर आ रही थी जिसकी मेरे द्वारा जांच कराई गई जिस पर खुनस खाकर उसने मेरे ऊपर हमला कर दिया पर मैने उसके हमले से अपने आपको बचा लिया। पर उसके बाद मे केबिन मे बैठा काम कर रहा था जिसके बाद उसने जबरन मेरे केबिन मे घुसकर सभी ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। जिसके कारण मेरे ऊपर गंभीर चोटे आई जिसका इलाज चल रहा है। जिस पर पुलिस से मैने शिकायत की लेकिन पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नही की गई। हमारे अध्यक्ष ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *