आप नेता मोहनलाल सिंगरया सहित कई भाजपा में शामिल

राज्य
Spread the love

ट्रिपल इंजन की सरकार में होगा झाँसी का चहुंमुखी विकास: अनुराग शर्मा
-आप नेता मोहनलाल सिंगरया सहित कई भाजपा में शामिल

झांसी। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा सम्मेलन स्थानीय एक होटल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार झाँसी का चहुंमुखी विकास होगा। सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलेगा।इस मौके पर महापौर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार,जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा कपिल पिपरसानिया, पूर्व महापौर किरन राजू बुकसेलर, रानीलक्षमीबाई अरबन कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन संतराम पेंटर,भाजपा नेता भूपेंद्र आर्य,डीआरयूसीसी सदस्य देवेंद्र सिंह नलवंशी सहित बडी संख्या में महिलायें एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर पूर्व में मऊरानीपुर विधानसभा आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे मोहनलाल सिंगरया,आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा, हेमलता राजपूत, वंदना पांडे, रागिनी वर्मा, रेनू, सपना, हिमानी वर्मा सहित कई लोग भाजपा में शामिल हुए। सांसद अनुराग शर्मा ने भाजपा का गमझा उडाकर पार्टी में किया तथा सभी से भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। राजू अहिरवार,उदय अहिरवार,धर्मेंद्र नगेले, दिनेश सहारिया, मनोहर आदिवासी, अशोक अहिरवार, अजय अहिरवार, अभिषेक उठमालिया सहित भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के सैकडों लोग शामिल रहे। सम्मेलन में सभी ने एकजुटता के साथ भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए प्राणपण से जुटने का संकल्प लिया। संचालन धर्म करौसिया ने किया। अंत में चौधरी संतराम पेंटर ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *