काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई ने फिर किया विवादित ट्वीट

देश
Spread the love

♦ट्वीट पर नहीं विराम, सोशल मीडिया पर छिड़ा ‘संग्राम’ !
♦’काली’ पोस्टर पर विवाद, कौन बढ़ा रहा धार्मिक उन्माद ?
♦नफरत का बोलबाला, ‘शिव-पार्वती’ को भी बीच में डाला !
♦पोस्टर पर बवाल, नहीं थम रहा धर्मगुरुओं में उबाल !

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच ट्विटर ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट को हटा दिया है.जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था.लेकिन इस बीच उन्होंने एक नए विवाद को भी जन्म दे दिया है.

काली फिल्म के पोस्टर पर विवाद के बीच डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और ट्वीट किया है. इसपर उनको दोबारा घेरा जाने लगा है. इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है.फोटो को ट्वीट करते हुए Leena Manimekalai ने लिखा….कहीं और..

इसपर ट्विटर यूजर्स उनको घेर रहे हैं.एक ने लिखा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं. दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए.

आपको बता दें. मां काली पोस्टर विवाद में ये हर कोई कह रहा है कि लीना मणिकलाई नाम की महिला ने कला और अभिव्यक्ति के नाम पर जो कुछ भी किया है वो धार्मिक सहिष्णुता के पैमाने पर खरा नहीं उतरता. उनकी इस हरकत की निंदा और देश में बढ़ रहे विरोध को देखते हुए जगह जगह केस दर्ज होने लगे हैं.

कनाडा में भारतीय उच्चायोग की तरफ से आयोजकों से पहले ही सफाई मांगी जा चुकी है लेकिन अभी तक लीना नाम की उस महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.लीना मणिकलाई कितनी बड़ी कलाकार हैं, ये शायद कनाडा में इनकी फिल्म देखने वाले ही जानते होंगे लेकिन इस महिला की ओर से डाले गए एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इसके खिलाफ मुकदमों की बंपर ओपनिंग कर दी है.

अब आपको बताते हैं आखिर क्यों है पोस्टर पर विवाद ?

लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा था. जिसके चलते ट्विटर समेत कई जगहों पर संग्राम देखने को मिला है.
.
कौन हैं लीना मणिमेकलई?

लीना मणिमेकलई मदुरै के दक्ष‍िण में स्थ‍ित सुदूर गांव महाराजापुरम की रहने वाली हैं. उनके पिता कॉलेज लेक्चरर थे. वो एक किसान पर‍िवार से थीं और उनके गांव की प्रथा के मुताब‍िक प्यूबर्टी के कुछ साल बाद लड़क‍ियों की शादी उनके मामा से करवा दी जाती थी. जब लीना को पता चला क‍ि घरवाले उनकी शादी की तैयारी कर रहे हैं तब वह चेन्नई भाग गईं. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की. उन्होंने आईटी सेक्टर में नौकरी भी की. उन्होंने कई नौकरियां करने के बाद फिल्म बनाने के क्षेत्र में आने का फैसला किया

बता दें फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो गई है. दिल्ली में, यूपी में और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.इस विवाद की आंच पर अब राजनीतिक लपटें भी उठने लगी हैं.अब ये विवाद कब थमता है ये देखने वाली बात होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *