गाजियाबाद के पंजाब नेशनल बैंक से साफ हुए 65 लाख के गहने

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

देशभर में बैंकों में होने वाले बहुत से घोटालों के मामले सामने आए थे जिनमें मालविया से लेकर मोदी तक शामिल थे जिसके बाद में बहुत से और भी मामले लोकल बैंकों को लेकर भी सामने आए जिनको लेकर देशवासियों को बहुत हद तक गहरा झटका लगा। और अब ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक को लेकर सामने आया है जिसकी एक ब्रांच में हेराफेरी का अनोखा मामला सामने आया है।

इस मामले के तहत बैंक की एक लॉकर में रखी गई करीब 65 लाख रुपए की ज्वेलरी पर किसी ने हाथ साफ कर दिया लेकिन पूरे बैंक में से किसी भी व्यक्ति को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी। यहां तक की बैंक कर्मचारी भी इससे अंजान बने रहे। जिसके चलते अब सभी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, आपको बता दें कि ये मामला अशोक नगर निवासी प्रियंका गुप्ता से जुड़ा है। प्रियंका गुप्ता का खाता पिछले 20 वर्षों से सिहानी गेट थाने के नेहरू नगर इलाके के पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में खुला हुआ था। और इसी बैंक के लॉकर में प्रियंका गुप्ता ने अपनी ज्वेलरी रखी थी, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है।

प्रियंका ने 2019 में आखिरी बार लॉकर का उपयोग किया था, जिसके बाद जब उसने दिसम्बर 2021 में लॉकर खोलने के लिए बैंक में संपर्क किया पर उनका लॉकर नहीं खोला जा सका क्योंकि उसमें उनकी चाबी लग ही नहीं रही थी। जिसके बाद बैंक कर्मचारियों और मैनेजर द्वारा उन्हें एक नंबर देकर यह कह कर भेज दिया गया कि शीघ्र ही आप को सूचित किया जाएगा।

पर लगातार दो तीन बार संपर्क करने पर भी जब प्रियंका गुप्ता को जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इस लॉकर को तुड़वाने का फैसला लिया, जिसके बाद बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में इस लॉकर को तोड़ा गया। जब लॉकर टूटा तो प्रियंका गुप्ता के होश उड़ गए। लॉकर में रखा हुआ उनका कीमती सामान वहां से गायब था। और कुछ बचा था तो वो था केवल पीले कपड़े में लिपटा हुआ कुछ सामान। लॉकर में रखे करीब 65 लाख रुपए के गहने गायब हो चुके थे, जिसके बाद प्रियंका ने गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है।

जिसपर पुलिस का कहना है कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई भी की जा रही है। जाहिर है लोग अपने कीमती सामान के लिए अपने घर से भी ज्यादा बैंक के लॉकर को सुरक्षित मानते हैं। अब बैंक के लॉकर से भी यदि कीमती सामान गायब होने लगे तो लोगों का भरोसा बैंकों से उठना लाजमी है। बहरहाल पुलिस ने 2019 से इस शाखा में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *