इत्र कारोबार से जुड़े लंबे चौड़े घोटाले को लेकर पीयूष जैन से होते हुए आखिरकार बीजेपी सपा तक पहुंच ही गई और अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के साथ साथ पूरी समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव को भी घेर रही है। जिसके तहत अभी भी पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से रेड जारी है।
सूत्रों की मानें तो आईटी विभाग की टीम पम्पी को देर रात कानपुर लेकर पहुंची। जहां टीम सोमवार को उसे उसके रानी घाट चौराहे पर रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास लेकर पहुंची । यहां आईटी टीम ने पम्पी जैन से पूछताछ की। आपको बता दे कि इसके साथ ही एक आईटी टीम पम्पी के कन्नौज स्थित आवास पर भी मौजूद है। जहां उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ की जा रही है। अभी आईटी की टीम ने पम्पी जैन को गिरफ्तार करने की बात को अभी स्वीकार नहीं किया है।
सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग ने शनिवार को दो करोड़ रुपये की नकदी मिली थी। सामने आया है कि पम्पी की कंपनी में मिडिल ईस्ट देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी आती है। इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच अभी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इनकी फर्मों से दिखाई जा रही बिक्री और लाभ में बड़ा अंतर है।
दावा है कि 50 फीसदी तक लाभ लेने के बाद भी टैक्स नहीं अदा किया गया। इससे जांच का दायरा बढ़ गया है। उधर, मलिक परफ्यूम के संचालक के कन्नौज स्थित आवास से 3.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। इनके दिल्ली के घर से 10 करोड़ की नकदी के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। कन्नौज और दिल्ली में मिले चार बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं।