IPL 2022 एक बार फिर हो सकता है देश से बाहर………..

खेल देश विदेश स्वास्थ्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK]

देशभर में एक बार फिर कोरोना दस्तक दे चुक है और इस बार के कोरोना वैरिएंट का असर चाहे कमजोर हो पर इसका संक्रमण स्तर बाकी दोनों लहरों की तुलना में आठ गुना अधिक है जिसके चलते हर दिन भारी संख्या में लोग इसके शिकार हो रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट गतिविधियों के स्थगित होने पर आशंका जताई जा रही है।

पर इसके साथ ही देशभर के लोगों में छाए क्रिकेट के जुनून के चलते वे हर साल आयोजित होने वाली टी20 लीग आईपीएल 2022 के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि की बीसीसीआई कोरोना की गंभीर स्थिति के बावजूद इस लीग को जैव सुरक्षित माहौल में रहकर भारत में ही आयोजित करना चाहता है।

साथ ही ये भी खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) एक बार फिर देश से बाहर हो सकता है। इसके लिए बोर्ड के पास UAE का विकल्प खुला है। यहां साल 2020 का पूरा संस्करण सफलता के साथ आयोजित किया गया था, जबकि भारत में आयोजित हुए आईपीएल 2021 को कोरोना के चलते हाफ सीजन के बाद ही स्थगित करना पड़ा था, तो फिर इसे बाद में यूएई में ही सफलता के साथ आयोजित किया गया था।

 

 

इसपर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि बोर्ड भारत में टूर्नामेंट आयोजित करने की प्राथमिकता दे रहा है, लेकिन यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य सरकारें इस पर क्या फैसला करती हैं। ‘स्पोर्ट्स तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड कोविड-19 (Covid 19) स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई सभी विकल्प तलाश रहा है, जिसमें विदेश में आईपीएल का आयोजन भी शामिल है। लेकिन ध्यान निश्चित रूप से भारत में आईपीएल की मेजबानी पर है, जिसपर बोर्ड जल्द ही फैसला करेगा।’ हाल ही में, BCCI ने कोरोना महामारी के कारण रणजी ट्रॉफी सहित सभी आगामी घरेलू टूर्नामेंटों को अगले आदेश तक स्थगित किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *