विधानसभा चुनाव मे गड़बड़ी के लिहाज से सपा ने जारी किए हेल्पलाइन नं.

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तरप्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव चल रहा है जिसके चलते प्रदेश की राजधानी लखनऊ और रायबरेली सहित 9 जिलों की 59 सीटों पर लगातार वोटिंग हो रही है। जिसको लेकर जहां एक तरफ जनता को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा अभी भी सच्चे झूठे वादो की झड़ी लगाई जा रही है पर इसके साथ ही अब मतदान से पहले इस बार समाजवादी पार्टी ने चुनाव मे होने वाली गड़बड़ी पर पैनी नजर रखते हुए जनता के लिए कुछ हेल्पलाइन नं. जारी किए है।

इन जारी हेल्पलाइन नं. को लेकर समाजवादी पार्टी ने जनता से आग्रह किया है। उन्होने मतदान करने वाली जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता दिखाई देने पर सीधे इन नंबरों पर फोन करें। सपा ने 7311155740, 7311155741, 7311155742, 7311155743, 7311155744, 7311155747, 9151030168, 6391008491, 6391008492, 6391008494 नंबर जारी किए हैं।

दरअसल, आपको बता दे कि सपा द्वारा ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हालि मे गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश किया था। जिसपर आरोपी ने कुबुल किया था कि उसने 30 हजार से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 137 आधार कार्ड और 30 लैपटॉप भी बरामद किए थे। साथ ही उसने पुलिस को ये भी बताया था कि वह 7 हजार से 10 हजार रुपए तक लेकर नेपाली और बांग्लादेशी लोगों का आधार कार्ड भी बनाता था।

और अगर भाजपा की बात करे तो इस चौथे चरण के चुनाव में योगी सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों सहित भाजपा के कई नेताओं की साख भी दांव पर लगी है। जिसमे भाजपा के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस के भी कई हाईप्रोफाइल नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिसके अंतर्गत लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है, पर इस बार यहां भी कांटे की टक्कर है। जहां इस बार भाजपा ने आशुतोष टंडन पर भरोसा जताया है तो वहीं सपा ने अनुराग भदौरिया, कांग्रेस ने मनोज तिवारी और बीएसपी ने आशीष सिन्हा को टिकट दिया है।

इसके अलावा लखनऊ कैंट सीट की बात करे तो वहां भी इस चौथे चरण के अंतर्गत चुनाव जारी है। जहां से  भाजपा ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को उतारा है, तो सपा ने राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया है। और बसपा ने ब्राह्मण व्यवसायी अनिल पांडेय पर दांव चला है तो, कांग्रेस ने सिख समुदाय के दिलप्रीत सिंह विर्क को जनता के बीच अपना दमखम दिखाने का मौका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *