केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन समारोह मे कांग्रेस ने सुनिश्चित किए जीत के मंत्र, सभी वर्ग को दिया सम्मान

राज्य
Spread the love

[ कानपुर ]

शहर कांग्रेस कमेटी, उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आज महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी  आशनी विकास अवस्थी के केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठजनों, पूर्व विधायकगणों के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक रीति-नीति से पूजन व हवन से हुआ।

इस अवसर पर जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल यादव ने

प्रतीक स्वरूप तीर कमान लेकर निर्धारित लक्ष्य को भेदने के लिये कांग्रेसजनों की एकजुटता की आवश्यकता बताते हुये घोषित पार्षदों से अपने नाम के साथ महापौर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी  का नाम जोड़कर प्रचार-प्रसार करने का आवाहन किया।

वहीं शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने

सभी उपस्थित पार्षद प्रत्याशियों का भी स्वागत करते हुये सभी कांग्रेसजनों से कांग्रेस के पूर्व स्वर्णीम इतिहास को दोहराने के लिये आपसी भेदभाव भुलाकर सक्रियता व तत्परता से जुटने का दिशानिर्देश दिया।

कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के खचा-खच भरे प्रांगण में करतल रूप से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये महापौर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी ने

नगर निगम व्याप्त भ्रष्टाचार को निरमूल कराने की आवश्यकता पर बल देते हुये यह भी कहा कि कानपुर की प्रमुख समस्या व्यापक गन्दगी, दूषित यातायात, प्रदूषण के साथ ही गृहकर व जलकर में हुई अनियमितता व धांधली के लिये संघर्ष करने का आश्वासन देते हुये सभी उपस्थित कांग्रेसजनों से कांग्रेस के स्वर्णीम इतिहास को पुर्जीवित करने के लिये सभी पार्षद पद के प्रत्याशियों के एकजुटता के सहयोग की कामना करते हुये सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से अपना आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने किया।

समारोह को प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस दक्षिण अध्यक्ष हरिकृष्ण भारतीय, ग्रामीण अध्यक्ष अमित पाण्डेय, पूर्व विधायक नेकचन्द पाण्डेय, गणेश दीक्षित, संजीव दरियाबादी व सोहिल अख्तर अंसारी, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर, आलोक मिश्रा, प्रदेश महासचिव शरद मिश्रा, विकास अवस्थी, मदन मोहन शुक्ला, अतहर नईम, निज़ामुद्दीन खां, हरप्रकाश अग्निहोत्री, राजेश सिंह, सिराज अहमद व लल्लन अवस्थी आदि ने कांग्रेसजनों से निष्ठा और ईमानदारी से कांग्रेस को विजयश्री प्रदान करने के लिये क्षेत्र व वार्ड स्तर पर जुटन को आवाहन किया।

कार्यक्रम में नगर निगम चुनाव प्रभारी श्री शंकर दत्त मिश्र ने भी अपने सम्बोधन में चुनाव की रीति-नीति व तकनीकी जानकारियां उपस्थित पार्षद प्रत्याशियों सहित चुनाव के वार्ड स्तरीय संचालकों व संयोजको को बताते हुये उपस्थित अतिथियों एवं कांग्रेसजनों को धन्यवाद भी प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *