रायबरेली के सलोन विकास क्षेत्र के दुबहन कोटेदार द्वारा कार्ड धारक उपभोक्ताओं के साथ गाली गलौच और मारपीट करने का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही उपभोक्ता ने भी कोटेदार के विरुद्ध राशन में घटतौली करने व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौपी है।
आपको बता दे कि ये पूरा मामला ग्राम सभा दुबहन में अखिलेश मिश्रा कोटे की दुकान का है जहां 30 दिसम्बर को पूरे मंशा शुक्ल दुबहन निवासी मोतीलाल अपनी माँ जग्गा देवी को लेकर कोटेदार के यहां राशन लेने गया था। लेकिन राशन नही मिला। दूसरे दिन मोतीलाल पुनः अपनी माँ को लेकर कोटेदार के पास गया । लेकिन कोटेदार अखिलेश ने कार्डधारक को राशन देने से इनकार कर दिया। जिसका मोतीलाल ने विरोध किया। इसी बात को लेकर कोटेदार अखिलेश मिश्रा ने मोतीलाल समेत कई लोगो को गालियां देनी शुरू कर दी। साथ ही अभद्रता करते हुए ग्रामीणों को मारने दौड़ा।
जिसका वीडियो शूट कर उसे ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया मे वायरल हो गया। ग्रामीण नीलम, परमेश, आजाद, अशोक, अनुज, सुखलाल ,गणेश, सीतराम, रामदुलारे, कौशल्या, रानी, फूलमती, अनिता, मोतीलाल समेत लोगो ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। अजीत प्रताप सिंह की रिपोर्ट