पूरे देश मे छाए चुनावी माहौल को लेकर हर राजनीतिक पार्टी जनता से तालमेल बिठाने सड़को पर तो उतर ही आई है और अब पहले चरण के चुनावी मतदान के बाद इस तालमेल मे और ज्यादा तेजी दर्ज की जा रही है जिसको लेकर हर पार्टी जनता का आर्शीवाद चाहती है जिसके चलते गोविंदनगर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट विकास यादव ने जनता का आर्शीवाद प्राप्त किया।
सम्राट विकास यादव ने घर-घर, गली मोहल्ले जाकर वहां की जनता से मिलकर उनका हाल जाना और उन्हे सपा को समर्थन देने को कहा ताकि उनकी समस्याओं का निवारण हो सके।
गोविंदनगर विधानसभा से प्रत्याशी सम्राट विकास यादव ने गोविन्द नगर विधानसभा के रतनलाल नगर , बर्रा, गुजैनी, संजय नगर, मसवानपुर क्षेत्र मे जाकर वहां की जनता का हाल जानते हुए जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त किया। जहां उनके साथ मे अशोक अंशवानी ,सीताराम पाल, संदीप यादव, शिवकुमार वाल्मीक, इंद्रजीत सिंह समेत और भी लोग उपस्थित रहे।