विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए सरकार जल्द जारी करेगी चिप आधारित ई-पासपोर्ट

देश राज्य विदेश
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

केंद्र सरकार ने अक्सर विदेश यात्रा पर जाने वाले या विदेश यात्रा करने मे रुचि रखने वाली जनता को नए साल पर एक तोहफा प्रदान किया है जिससे कहीं न कहीं उनकी विदेश यात्रा मे आने वाली दिक्कते कम हो सकती है। विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए सरकार जल्द चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी करने वाली है। इससे न केवल पासपोर्ट संबंधी जालसाजी रोकने में मदद मिलेगी बल्कि यात्रियों की इमिग्रेशन प्रक्रिया भी आसान होगी।


आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने जनता की सुरक्षा के लिहाज से जो कदम उठाय़ा है ये काबिले तारिफ है  जिससे जुड़ी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (पीएसपी) के दूसरे चरण की भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि दूसरे चरण के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को चुना है। मंत्रालय के सचिव संजय भट्टाचार्य ने कहा कि जल्द भारतीय नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। इसमें पासपोर्टधारक का सुरक्षित बायोमीट्रिक डाटा स्टोर होगा।

साथ ही शुक्रवार को टीसीएस ने कहा कि पीएसपी का दूसरा चरण साढ़े नौ साल तक चलेगा। यह भारत में सबसे बड़ा मिशन संबंधी महत्वपूर्ण ई-गवर्नेंस कार्यक्रम है। ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए नए तरीके विकसित किए जाएंगे। कंपनी के बिजनेस इकाई के पब्लिक सेक्टर हेड तेज भाटला ने कहा कि कि हम तकनीक (ई-पासपोर्ट के लिए) लाएंगे। लेकिन, पासपोर्ट बुकलेट देने या प्रिंट करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य सरकार करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *