[ KABEER NEWS DESK ]
किसी समय में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली सैफई जिसकी चर्चा शुरू ही समाजवादी पार्टी से होती है और अब उसी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ थाना सैफई में ही आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने की पुष्टि जिला निर्वाचन अधिकारी इटावा श्रुति सिंह ने की है।
ये मामला सैफई अभिनव विद्यालय से जुड़ा है जहां रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विद्यालय में बने बूथ पर वोट डालने गए थे। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। सपा अध्यक्ष के वोट डालकर आने के बाद वहां मीडिया ने उनसे लगातार सवाल पर सवाल दागने शुरू कर दिए। और इसी दौरान उन्होंने मीडिया को कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
जिसको गलत बताते हुए और इसका विरोध करते हुए एसडीएम सैफई ज्योत्सना बंधु ने इस मामले को लेकर एक पत्र जारी किया और इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया था। उनके इस पत्र के बाद थाना सैफई में देर रात अखिलेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।