आगाज कनपुरियो का फिनाले 21 जून को, आज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

“आग़ज कनपुरियो “का सफर 5 जबरदस्त ऑडिशन और धमाकेदार सेमीफइनलन के बाद अब फाइनल तक आ पहुंचा है.

बाथरूम सिंगर, सिंगर, डांक्सिंग, मॉडलिंग सहित अन्य केटेगरी से 120 हुनरबाज फाइनल मे अपना हुनर दिखाएंगे.

मेडास परिवार द्वारा आयोजित इस शानदार कार्यक्रम का फाइनल 21 जून को रेलवे ग्राउंड निरालानगर,कानपुर मे होगा.

कंपनी के डायरेक्टर उपेंद्र मिश्रा ने बताया की

फाइनल मे पहुंचने वाले प्रतिभागी जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन 14 जून तक करा लिया है वो प्रैक्टिस के लिए आ सकते है और जो लोग प्रैक्टिस मे आएंगे वो हो लोग ग्राण्ड फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस करेंगे.

एक बात और गौरतलब है की 14 जून ही रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी है.

(रियाज़ कुरैशी )

उपेंद्र मिश्रा ने बताया की अभी स्वाती तिवारी (बॉलिवुड डांसर )और रियाज़ कुरैशी (बॉलीवुड एक्टर ) ने शो को जज करने की हामी भर दी है.

( स्वाती तिवारी )

आप को बता दें आगाज कनपुरियों का सेमीफइनल 4 जून को हुआ था जिसमे बॉलीवुड एक्टर अमन वर्मा और अन्नू अवस्थी बतौर गेस्ट शामिल हुए थे और हुनरबाजो की पहचान की थी.

(मेडास परिवार के सदस्यों के साथ अमन वर्मा )

उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि

यह कार्यक्रम सिर्फ कनपुरियों को तारसने का मंच नही है 21 जीने को लाखो की भीड़ के बीच कानपुर की जनता के बीच आप अपनी शॉप और बिजनेस का भी प्रमोशन कर सकते है.

प्रतिभाग करने और आयोजन मे प्रमोशनल स्टाल लगाने के लिए  इन नंबर पर आप सम्पर्क कर सकते हैं. 930777151,9305003305

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *