[KABEER NEWS DESK]
दुनिया के सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को आस्ट्रेलियाई सरकार के उनके वीजा रद्द होने के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने उन्हें राहत प्रदान की है और उन्हें तुरंत इमिग्रेशन नजरबंदी से रिहा करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि हांलि में ऑस्ट्रेलिया सरकार के द्वारा दुनिया के सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया जिसके विरोध के चलते जोकोविच ने इस मामले को फेडरल कोर्ट पहुंचे जहां पर कार्रवाई के तहत ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले को फेडरल कोर्ट में पलट दिया गया । जिसके चलते कोर्ट ने जोकोविच को तुरंत इमिग्रेशन नजरबंदी से रिहा करने का आदेश दिया है। जिस पर सरकार के वकील ने कहा कि जोकोविच का वीजा रद्द करने के लिए मंत्रिस्तरीय शक्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया टेनिस ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को टूर्नामेंट में खेलने के लिए चिकित्सा छूट दी गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बाद में कहा कि उन्हें सलाह दी गई थी कि “इस तरह की कोई छूट नहीं थी।” वहीं जोकोविच के वकीलों का कहना है कि दिसंबर में जोकोविच का COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया था। और ये उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टीकाकरण नियमों में छूट के लिए योग्य बनाता है।
बता दें कि जोकोविच ने अपना वीजा रद्द किये जाने को अदालत में चुनौती दी थी जिस पर वर्चुअल सुनवाई सोमवार को मेलबर्न में हुई। जहां पर उनके वकीलों ने तर्क दिया है कि पिछले महीने ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण उन्हें कड़े टीकाकरण नियमों से मेडिकल छूट मिलनी चाहिए। जोकोविच के वकीलों ने 35 पन्ने का हलफनामा दायर करके अपील के पक्ष में 11 कारण दिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 17 जनवरी से शुरू होगा।