बेटी कि तलाश में दर दर भटक रहा पिता* ।
एक बाप को है अपनी बेटी कि हत्या का अंदेशा , 23 दिन के बाद भी नही मिला कोई सुराग , ।।।।।।
मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दाउतपुर का है, जहां पीड़ित पिता के अनुसार उसकी बेटी पिछले 23 दिनों से लापता है, पीड़ित पिता का आरोप है कि मुजम्मिल नाम के मुस्लिम युवक ने ही उसकी बेटी का अपहरण कर रखा है, वही पिता ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए बताया कि उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है वह चौकी थाने के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है और न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की बात कही है