कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के एलान के दौरान, प्रियंका गांधी वाड्रा की फिसली ज़ुबान…………………….

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

इस समय हर पार्टी का एक ही मुख्य चेहरा है जो उस पार्टी की कमान को संभाल रहा है जैसे भाजपा मे योगी, सपा मे अखिलेश, बसपा मे मायावती, पर इन सब राजनीतिक पार्टियों के बीच एक पार्टी ऐसी है जिसकी सत्ता की कमान किसके हाथों मे है या होगी कहां नही जा सकता? और अब लगता है कि अभी तक इस बात से प्रियंका गांधी वाड्रा भी वाकिफ नही है तभी तो उनकी भी जबान फिसल रही है। जिसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिले।

प्रियंका गांधी ने अपने बयान को लिया वापस

शुक्रवार को कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के एलान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साफ साफ संकेत दिया था कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं। जिसके कुछ ही घंटों बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने अपने इस बयान को वापस ले लिया और कहा कि यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं उन्होंने वो बात बढ़ा-चढ़ा कर कह दी थी।

पार्टी फैसला करती है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा : प्रियंका गांधी

आपको बता दे कि नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर यूपी चुनाव के लिए युवा घोषणापत्र जारी करने के दौरान जब पत्रकारों ने प्रियंका से पूछा कि यूपी में कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, क्या आपको उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कोई और चेहरा दिख रहा है? जिसके थोड़ी देर बाद शायद प्रियंका को अहसास हुआ कि वो कुछ गलत बोल गई है जिस पर उन्होने बताया कि पार्टी ही फैसला करती है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा और कुछ राज्यों में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं ही चेहरा हूं। वो तो मैंने थोड़ा बढ़ चढ़ कर कह दिया क्योंकि बार-बार आप लोग यही सवाल कर रहे हैं।

बल्कि प्रियंका ने उलटा पत्रकारो पर सवाल दागते हुए कहा कि, बहुत से राज्य हैं जिनके प्रभारी होते हैं चाहे वो कांग्रेस पार्टी के हों या भाजपा के। क्या आप उनसे पूछते हैं कि वो मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं या नहीं? आप उनसे क्यों नहीं पूछते? यह सवाल सिर्फ मुझसे ही क्यों पूछा जाता है?

कौन है कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार ?

प्रियंका के शुक्रवार के बयान मे एक बार खुद को पार्टी का उम्मीदवार बताते हुए पल भर मे ही अपने बयान से इस प्रकार से पलट जाना कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर सवाल खडे करता है कि क्या इस बार के चुनाव अभी तक पार्टी की कमान संभाल रही प्रियंका अगर उम्मीदवार नही होगी तो कौन होगा और क्या पार्टी प्रियंका को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा नही बनाना चाहती ? यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के सीएम पद के चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर इस प्रकार का बयान की ‘ प्रदेश में पार्टी का उनके अलावा कोई और चेहरा नहीं है‘ राजनीतिक हलकों में इसके गहरे निहितार्थ माने जा रहे थे। विश्लेषकों की नजर में भी इस फैसले से यूपी में कांग्रेस काफी सीटों पर मुकाबले में जरूर दिखती। लेकिन अब प्रियंका के यूटर्न से वह सब धरा का धरा रह गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *