यूपी के फर्रुखाबाद मे चुनाव के चलते जिले में कहीं भी नहीं हुआ राशन वितरण……………….

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

कोरोना काल से जनता को मुफ्त दिए जाने वाले अनाज का वितरण हर महीने मे दो बार मुफ्त राशन किया जाता है जिससे किसी भी व्यक्ति को रात मे भूखा न सोना पड़े और ये सुविधा उस जनता के लिए है जो रात दिन जुटकर काम करता है और उसे ही भरपेट खाना नही मिलता। पर इस बार यूपी के फर्रुखाबाद मे गोदामों से राशन का उठान न होने के चलते मंगलवार को पहले दिन जिले में कहीं भी राशन वितरण नहीं हुआ। 28 फरवरी तक राशन वितरण किया जाना है।

22 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाना है वितरण

आपको बता दे कि सपूर्ण जनपद में 798 राशन कोटेदार हैं। जिनके द्वारा हर महीने करीब 3,55,500 कार्डधारकों को राशन वितरण किया जाता है। कोरोना काल से कार्डधारकों को प्रत्येक माह दो बार राशन मुफ्त मिल रहा है। फरवरी में द्वितीय चरण का वितरण 22 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाना है। पर विपणन विभाग के गोदामों से अभी तक राशन की उठान भी शुरू नहीं हुई है। और इस महीने तो दूसरे चरण के राशन के साथ अंत्योदय कार्डधारकों को तीन महीने (जनवरी, फरवरी व मार्च) के लिए 3 किलो चीनी भी नि:शुल्क दी जाएगी। और सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) भी मुफ्त मिलेगा।

गोदामों से 21 फरवरी तक कोटेदारों को राशन देने के मिले थे निर्देश

इस देरी को लेकर कोटेदारों का कहना है कि राशन वितरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। इसमें छह दिन ही शेष बचे हैं। अभी तक किसी भी ब्लाक के कोटेदारों को राशन नहीं मिल सका है। उठान होने में ही चार-पांच दिन लग जाएंगे। फिर एक-दो दिन में ही कोटेदार राशन वितरण कैसे कर पाएंगे । । इसके बावजूद राशन की उठान नहीं कराई गई।

चुनाव के चलते देरी हुई है : डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह

जिसको लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नोडल अधिकारियों को राशन वितरण कराने के आदेश दिए हैं। उन्होने कहा कि ई-पॉस मशीन से राशन वितरण किया जाएगा । और पूर्ति निरीक्षकों को भ्रमणशील रहकर घटतौली करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं।

इस मामले को लेकर डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने कहा कि गोदामों से कोटेदारों को और दुकानों से कार्डधारकों को 22 फरवरी से 28 फरवरी तक राशन वितरण के आदेश हैं। चुनाव के चलते देरी हुई है। बुधवार से गोदामों से राशन की उठान कराई जाएगी। सभी कोटेदारों को समय से राशन मिल जाएगा। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी, जीवेश कुमार मौर्य ने कहा कि गोदाम से कोटेदारों को राशन मिलते ही तेजी से वितरण कराया जाएगा। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक कोटेदारों को राशन वितरण करने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *