आज के दौड़ भाग भरी जिदंगी में हर कोई अपना काम बाकियों से जल्दी करना चाहता है ,और बात अगर यूपीआई पेमेंट कि की जाऐ तो मिनटो के इस काम में हम देरी नही करते, लेकिन अगर 1-2 नंबरो के हेर-फेर से हमारा पैसा किसी और के पास चला जाए, तब हम क्या करेंगे ,ऐसे समय में हमारे दिमाग में बहुत से सवाल आने लगते है, कि जिसके पास हमारा पैसा चला गया ,क्या वो हमें पैसे देगा या अब हमें हमारा पैसा कैसे वापस मिलेगा तो आपके सारे सवालो के जवाब मिलेगे …
आप यूपीआई पेमेंट के लिये बहुत सारे यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते होगे सभी में आपके लिये एक खास सुविधा है, जिससे आप अपनी पेंमेट वापस पा सकते है जी हां चलिये बताते है कैसे..
जब कभी भी हम किसी को यूपीआई –ट्रांजिक्शन करते है तो अगर गलती से किसी और के अकांउट पर पेमेंट चली जाती है तों हम परेशान हो जाते है कि अब हमें रिफंड मिलेगा या नहीं तो आपको बता दे कि आप पेटीएम युजर है तो , गलत ट्रांजेक्शन होने पर एप में प्रोफाईल पिक्चर मेन्यू पर टैप करने के बाद आप 24 इंटु 7 हेल्प एंड सपोर्ट पर टैप करें । फिर व्यू ऑल सर्विसेज पर जाएं यूपीआई पेमेंट एंड मनी ट्रांसफर पर जाने के बाद आप यहां पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं।
भीम यूपीआई एप में आप रेज कंप्लेट पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
इसके साथ ही अगर गूगल पे का उपयोग करते हैं तो फिर गलत ट्रांजैक्शन के लिए हैविंग इश्यूज बटन पर क्लिक करें.
फोन पे में हिस्ट्री बटन पर टाइप करने के बाद उस लेन-देन का चयन करें जिसके लिए शिकायत दर्ज करना चाहते हैं और शिकायत के बाद रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.