यूक्रेन से गोरखपुर लौटे छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाकात

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों को केंद्र सरकार के द्वारा सुरक्षित यूक्रेन से बाहर निकाला जा चुका है और वे सुरक्षित अपने राज्य पहुंच भी चुके हैं और बाकी फंसे छात्रों को निकालने की जद्दोजहद जारी है। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के कुल 2,290 छात्र यूक्रेन में रह रहे थे। इनमें गोरखपुर से 74 बच्चे वहां थे, 2,078 छात्र वापस आ चुके हैं, शेष को लाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप युद्धग्रस्त क्षेत्र से आए हैं तो आपको किसी भी तरह का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है, आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा।

 

साथ ही सीएम योगी ने पीएम मोदी का धन्यवाद अदा करते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह सब पीएम मोदी के प्रयासों से ही संभव हुआ है। किसी अन्य देश की सरकार ने अपने छात्रों के वापस लाने का प्रयास तक नहीं किया और न ही इस मामले को संज्ञान में लिया। मगर, पीएम मोदी पहले दिन से ही इसे मामले को लेकर बैठक करते रहे। उन्होंने चार मंत्रियों को भेजा, जिन्होंने छात्रों के लिए सारी सुविधाओं की व्यवस्था कराई। यूपी सरकार के भी अधिकारी दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाए गए हैं, जो छात्रों को वहां से यूपी भवन ठहराकर उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं।

वहीं सीएम योगी ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा देते हुए कहा कि रोमानिया और हंगरी बॉर्डर सिर्फ भारतीयों छात्रों एवं नागरिकों के लिए खोले जा रहे हैं। वहां हम सब मानते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। वहीं, छात्रों से संवाद में मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता को भी ऐतिहासिक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *