[ KABEER NEWS DESK ]
कोरोना को लेकर लंबे समय से बेहाल पड़ी जनता को तो वैक्सीन लगने के बाद राहत मिल गई थी और साथ ही एक उम्र तक के बच्चों को ही कोरोना की डोज दी गई थी पर राहत की बात ये है कि अब कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। और जो वैक्सीन 12-14 साल के बच्चों को Corbevax लगाई जाएगी वो है Corbevax जिसे Biological E Limited कंपनी ने बनाया है।
12 से 14 साल के बच्चों को लगने की इस वैक्सीन की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब 60 साल से ऊपर के भी सभी लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। आपको बता दें कि अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि , बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।
भारत में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है। अब 12 से 14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है।
कोरोना मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,503 मामले सामने आए हैं। वहीं, 4,377 लोग ठीक भी हुए हैं। जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। देश में एक्टिव केस 36,168 रह गए हैं। यह 675 दिन में सबसे कम हैं। वहीं, 680 दिन में कोरोना के केस भी सबसे कम मिले हैं। देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।