सीआईएससीई की दूसरे सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा में बदलाव

देश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

समाज में तेजी से भागती दौड़ती दुनिया के बीच छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है जिसके लिए उसमें बदलाव भी जरूरी है और इसी बदलाव के चलते सीआईएससीई की दूसरे सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा में कुछ बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत इस बार दो तरह के प्रश्न पत्र आएंगे। बोर्ड ने पहली बार यह व्यवस्था की है। छात्रों और स्कूलों में इसे लेकर किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति पैदा न हो, इसलिए बोर्ड के सचिव गैरी अरथून ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि इस बार से बोर्ड दो सेमेस्टर में बोर्ड परीक्षा करा रहा है। पहला सेमेस्टर बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र पर आधारित था। वहीं दूसरे सेमेस्टर की कक्षा 10 और 12 दोनों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा बहुविकल्पीय न होकर वर्णनात्मक होगी । कक्षा 10 और 12 दोनों की परीक्षाएं डेढ़-डेढ़ घंटे की होंगी। बोर्ड ने इस बार मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं, लेकिन इसके साथ पुराने पैटर्न का भी प्रश्न पत्र छात्रों को दिया जाएगा।

नए पैटर्न का प्रश्न पत्र उन छात्रों को दिया जाएगा जो पहली बार दो सेमेस्टर वाली परीक्षा प्रणाली में शामिल हो रहे हैं, जबकि पुराने पैटर्न का प्रश्न पत्र उन छात्रों को दिया जाएगा जो पहले भी बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं। या तो वे दोबारा बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे होंगे। कई छात्र ऐसे भी हैं जो एक-एक विषय में बोर्ड परीक्षा देते है। ऐसे छात्रों को जो पुराने पैटर्न का प्रश्न पत्र दिया जाएगा वह तीन घंटे का होगा। बोर्ड ने इनकी भी अलग से समय सारिणी जारी कर दी है। इनकी परीक्षा भी 25 अप्रैल से शुरू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *