कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश देश मनोरंजन राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

इस समय देशभर में छाई कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के सालों पुराने घावों को ताजा कर रहीं हैं और जनता को उस भयावह रात की असलीयत बयां कर रही है। जिसको लेकर अब एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर देशभर में बहस छिड़ गई है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी में कहासुनी जारी है।

इसी बीच केरल से कांग्रेस ने ट्वीट कर तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा विस्थापित कश्मीरी पंडितों की मदद का दावा किया है। जिस पर केरल के भाजपा सांसद केजे अल्फोंस ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। केरल कांग्रेस ने दावा किया है कि बीते 17 सालों में आतंकवाद के चलते 399 पंडित मारे गए हैं, जबकि मुस्लिमों की मौतें इससे कई गुना ज्यादा हुई हैं। जिस पर अल्फोंस ने कहा कि कांग्रेस को इतिहास की समझ नहीं है। उसे विकृत इतिहास पता है। सब जानते हैं कि कांग्रेस या उसके समर्थक दलों की सरकार के दौरान कश्मीर से 1.50 लाख पंडितों को सांप्रदायिक आधार पर खदेड़ा गया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अल्फोंस ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जम्मू-कश्मीर में ऐसी स्थिति पैदा कर दी जिसमें पंडित वहां नहीं रह सकते थे।  उनकी हत्याएं कर दी गईं, उनकी जान को खतरा था, इसलिए वे वहां से चले गए। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद चीजों में बदलाव आया है।

इससे पहले केरल कांग्रेस ने इस फिल्म को लेकर कई ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा कि, ‘वे आतंकवादी थे जिन्होंने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया। साल 1990 से लेकर 2007 के बीच के 17 सालों में आतंकवादी हमलों में 399 पंडितों की हत्या की गई। इसी दौरान आतंकवादियों ने 15 हजार मुसलमानों की हत्या भी कर दी।’

 

साथ ही केरल कांग्रेस ने ये भी दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में पंडितों के लिए 5242 शिविर बनाए गए थे और प्रत्येक विस्थापित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता भी दी गई थी। इसके अलावा विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और किसानों को मदद दी गई थी। 1168 करोड़ रुपये की कल्याणकारी योजनाएं इनके लिए चलाई गई थी।

वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए केरल कांग्रेस ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने जब कश्मीर घाटी को सामूहिक रूप से छोड़ा उस समय वहां के राज्यपाल जगमोहन थे। जगमोहन आरएसएस के व्यक्ति थे। पंडितों का पलायन भाजपा समर्थित वीपी सिंह सरकार के दौरान शुरू हुआ। यह सरकार दिसंबर 1989 में सत्ता में आई और जनवरी 1990 में पलायन शुरू हुआ। तब भाजपा ने कुछ नहीं किया और नवंबर 1990 तक वीपी सिंह का समर्थन करना जारी रखा।

जहां एक ओर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ इस चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कर विभाग को इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अधिकारियों को फिल्म को टैक्स फ्री करने का आदेश जारी करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *