ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में मार्क वुड को उतारने के लिए कप्तान जो रूट की हुई आलोचना

खेल विदेश स्वास्थ्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

देश में बड़े लेवल पर खेले जाने वाले खेलों के खिलाड़ियों को अक्सर जनता के द्वारा बहुत से मामलों पर आलोचना का शिकार होना पड़ता है। जो जनता आपकी जीत पर सराहती है तो वहीं आपके गलती से लिए गलत निर्णय पर भी आपको ताने देती है। पर इस बार ये काम भी खिलाड़ी ही कर रहे हैं जिसके चलते शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मार्क वुड को उतारने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पूर्व क्रिकेटरों स्टीव हार्मिसन और मार्क बुचर की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

जोफ्रा आर्चर,ओली स्टोन के बिना मार्क वुड एकमात्र सहारा

एससीजी में एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वुड ने 15 ओवर फेंके, जो स्पिनर जैक लीच के बाद दूसरे स्थान पर थे, जबकि वुड ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। पर ऐसी आशंका है कि वो एक और गंभीर चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसमें उनके आगे नहीं खेलने की आशंका बनी हुई है। जोफ्रा आर्चर और ओली स्टोन दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण मैच मे नहीं खेल रहे रहें हैं जिनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के पास वर्तमान में मार्क वुड ही एकमात्र तेज गेंदबाज है।

वैसे आपको बता दें कि 31 साल के वुड ने अब तक तीन टेस्ट में 86.4 ओवर फेंके हैं। वहीं, 39 साल के जिमी एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने अधिक ओवर फेंके हैं।वुड ने अबतक 37.62 की औसत से आठ विकेट लिए हैं। सिडनी में दूसरी पारी में वुड ने डेविड वार्नर और मार्नस लाबुस्चागने को आउट किया था। हालांकि, उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाकर टीम को एक शानदार स्कोर दिया था।

मार्क वुड अपनी चोट खराब कर रहे हैं : मार्क बुचर

बीटी स्पोर्ट से बातचीत में बुचर ने कहा, “वो (वुड) जैक लीच की तुलना में बिल्कुल कम महंगा नहीं था, और इस पारी के आखिरी में बेकार ओवर फिंकवा कर होबार्ट में आखिरी टेस्ट मैच से पहले उसे नुकसान पहुंचाने का जोखिम उठाना मेरे हिसाब से पागलपन है। मुझे लगता है कि ये पागलपन है, मार्क वुड अपनी चोट खराब कर रहे हैं, मुझे वास्तव में यही लगता है।”

हार्मिसन ने भी जो के इस निर्णय को बताया पागलपन

इस निर्णय पर हार्मिसन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। हार्मिसन ने कहा, “हमने जो (रूट) की कप्तानी और फील्डिंग की स्थिति और उन चीजों के बारे में बात की है जिन पर जो का लेबल लगाया गया है, और मैंने उसका साथ दिया है।” उन्होंने कहा, “आप लीच के लिए फील्डिंग की स्थिति के बारे में बात करते हैं, येइस बारे में है कि गेंदबाज कैसे गेंदबाजी करता है। लेकिन कुछ फैसले चौंकाने वाले होते हैं, और जब वे डिक्लेरेशन सेट कर रहे होते हैं, तो अपने स्ट्राइक बॉलर को गेंदबाजी करना जिसका चोट का ट्रैक रिकॉर्ड है, मुझे लगता है कि ये पागलपन है। हम होबार्ट नहीं जा सकते और तब तक प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते जब तक कि हमें टीम में मार्क वुड नहीं मिल जाते।”

साथ ही उन्होंने कहा, “आप नहीं चाहते कि उसे चोट लगे। होबार्ट में होने वाले इस टेस्ट मैच के खत्म होने से पहले अगर आप अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को खो देते हैं, तो ये यकीनन दौरे को खत्म कर देगा, ये ध्यान में रखते हुए कि हमने बेन स्टोक्स को बिना तैयारी के लिए गेंदबाजी करने के लिए खरी खोटी सुनाई थी। ”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *