[ KABEER NEWS DESK ]
आज हमारा पूरा समाज जाति धर्म के नाम पर कई हिस्सो मे बंट गया है जिसके लिए पूर्ण रूप से हम सब जिम्मेदार है जिसके बाद आज भी हम सुधरने को तैयार नही है। दलितो पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहें। जिसके चलते पूरे दलित समाज को एकजुट करने के लिए यूपी के बड़ावद गांव में रविवार को रालोद के बहुजन उदय अभियान के तहत संत रविदास चौपाल पर दलित अति पिछड़ा एवं वंचित समाज की बैठक आयोजित हुई।
इस पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनौजिए ने राजनीतिक पार्टियों पर हमला करते हुए कहा की दलित एवं पिछड़ों को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
दलितो पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि आजादी के समय डॉ. भीम राव आंबेडकर ने दलितों का जो सपना देखा था वो अभी भी अधूरा है। आए दिन वंचित समाज के लोगों के साथ बलात्कार लूट और अपहरण जैसे घटना हो रही है।जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार ने दलितों एवं पिछड़ों से आह्वान किया कि उन्हे संगठन से अधिकार मिलेंगे।
साथ ही अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वन किया। उन्होंने कहा कि रालोद सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और कुछ घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर मीडिया प्रभारी अरूण तोमर, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि जयकिशोर, केपी चौधरी, इस्लाम चौधरी, मनोज तोमर ,मोहन बेदी, सतसिंह और बीरसिंह चिकारा आदि मौजूद थे।