टीवी डिबेट में अब नहीं शामिल होंगे बसपा के प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और विपक्ष की करारी हार के बाद अब धीरे धीरे करके सभी पार्टियों के बयान सामने आ रहे हैं जिस पर मायावती ने नाराज़गी जताते हुए जहां एक तरफ अपनी पूरी हार का ठिकरा मुस्लिम भाई बहनों पर फोड़ते हुए उनके केवल सपा को वोट करने को ठहराया है तो वहीं दूसरी तरफ मीडिया पर अपना गुस्सा उतारते हुए उन्होंने घोषणा की है कि अब उनकी पार्टी का कोई भी प्रवक्ता टीवी डिबेट में शामिल नहीं होगा।

मायावती ने यह घोषणा शनिवार सुबह ट्वीट कर दी। जिसमें उन्होंने ट्वीट किया कि , यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आकाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। और पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डॉ. एमएच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।’

आपको बता दें कि बसपा के साथ साथ सपा और कांग्रेस में भी काफी नाराज़गी देखी गई जिसपर इन पार्टियों के कई नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए अपना रोष प्रकट किया फिर चाहे वो कांग्रेस के अशोक गहलोत हो या बसपा की स्वयं मायावती।

वहीं चुनाव में बसपा के प्रदर्शन की बात करें तो जहां भाजपा गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर पहुंची सपा ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का प्रदर्शन बहुत खराब हो गया है। बसपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिल सकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *