कानपुर मे रोज इफ्तार कार्यक्रम मे शामिल हुए ब्रजलाल खाबरी, कार्यकर्ताओ मे भरा जोश

राज्य
Spread the love

[KABEER NEWS][KANPUR]

 रमजानुल मुबारक के मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर द्वारा अपनी गौरवमयी परम्परा को अच्छुण रखते हुये आज कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, एवं प्रान्तीय अध्यक्ष  अनिल यादव की विशेष उपस्थिति में रोज़ा इफ्तार का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में पेश इमाम कारी गुलाम मुश्तफा ने रोज़ा इफ्तार में उपस्थित रोज़ेदारों को यथा निर्धारित समय पर इफ्तार व तदोपरान्त नमाज भी अदा करायी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में शहर कांग्रेस अध्यक्ष  नौशाद आलम मंसूरी ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रान्तीय अध्यक्ष को अंग वस्त्र पहनाकर एवं फूल-मालाओं से स्वागत किया, वहीं प्रदेश से आये अन्य विशिष्ठ अभ्यागतों के साथ स्थानीय स्तर के सभी नेताओं व सैकड़ों की तादात में उपस्थित कार्यकर्ताओं का भी खैरमद्दन के साथ जोश-खरोश के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर तिलक हाल में विशेष रूप से नयी साज-सज्जा के साथ निर्मित हुये अध्यक्षी कक्ष एवं कार्यालय का भी उद्घाटन फीता काटकर प्रदेश अध्यक्ष  बृजलाल खाबरी ने उपस्थित रोज़ेदारों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये रमजानुल मुबारक की बधाई देते हुये सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले समय की राजनैतिक चुनौतियों के लिये दृढ़ता से सामना करने के लिये तत्पर रहने का आवाहन किया।

कार्यक्रम का संयोजन  त्रिलोकी त्रिवेदी व लल्लन अवस्थी तथा कार्यक्रम का संचालन शंकर दत्त मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हरिकृष्ण भारतीय व अमित पाण्डेय, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय व महिलका कांग्रेस अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर, भूधर नारायण मिश्र, सोहिल अख्तर अंसारी, अब्दुल मन्नान, मदन मोहन शुक्ल, संजीव दरियाबादी, आलोक मिश्रा, हरप्रकाश अग्निहोत्री, निज़ामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, हाजी एजाज अहमद, प्रतिभा अटल पाल, ग्रीन बाबू सोनकर, राधेश्याम कश्यप, सिराज अहमद कुरैशी, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, हाजी सोहेल, शिब्बू अंसारी, अमीम खान, नूर आलम अज्जू, जरीना खातून, शादाब आलम, शमीम आजाद, नीरज द्विवेदी, प्रमोद गुप्ता, चन्द्रमणि मिश्रा, अमिताभ दत्त मिश्रा, चन्द्रशेखर सोनकर, जितेन्द्र ब्रम्ह आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *