भाजपा का सूर्य पश्चिम में डूब चुका है : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

यूपी मे चुनाव तो जारी हो गया है पर अभी भी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर जुबानी प्रहार है कि थमने का नाम नही ले रहा फिर चाहे वो कोई भी राजनीतिक पार्टियों हो अब ऐसा ही एक जुबानी प्रहार सपा अध्यक्ष अखिलेख यादव ने अपनी रामपुर रैली मे भारतीय जनता पार्टी पर किया। उन्होने गुरुवार को हुए पहले चरण के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का सूर्य पश्चिम में डूब चुका है। इस बार प्रदेश में भाजपा का सफाया तय है। भाजपा की छोटी सोच है, इसलिए काम भी छोटे कर रहे हैं।

अखिलेश ने आजम खां पर दर्ज मुकदमों को बताया झूठा

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को रामपुर में ही रहकर और वहां के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के केमरी और मिलक विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद में जनसभा की तो रामपुर शहर, चमरौआ और स्वार विधानसभा क्षेत्र में विजय रथ से भ्रमण कर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके  निशाने पर खासतौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार रही।

उन्होंने सपा सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों को झूठा बताते हुए कहा कि किताब, भैंस और बकरी चोरी जैसे आरोपों में आजम खां आज भी जेल में हैं और जीप से किसानों को कुचलने का आरोपी बाहर आ गए हैं। भाजपा आजम खां की ही नहीं, बल्कि उनकी शिक्षा और विकास वाली सोच की भी विरोधी है। आजम खां बाहर होते तो चुनाव प्रचार दूसरे तरीके से होता।

भाजपा सरकार मे किसी को नहीं मिला टेबलेट-स्मार्टफोन

साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ के गर्मी ठंडी करने वाले बयान पर भी तंज कसा तो टेबलेट-स्मार्टफोन वितरण को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसी को टेबलेट-स्मार्टफोन नहीं मिला जबकि सपा सरकार के लैपटॉप अब तक चल रहे हैं। उन्होंने किसान आंदोलन और आंदोलन में जान गंवाने वाले बिलासपुर क्षेत्र के किसानों का जिक्र भी किया। किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्मारक बनाने और परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने, टेबलेट-स्मार्टफोन बिलासपुर क्षेत्र में पीलाखार नदी पर पुल बनाने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की बात कही।

सपा शासन में विकास के नाम पर बनाई गईं कब्रिस्तान की बाउंड्री

आपको बता दे कि चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर हमला किया था । जिसमे उन्होने माफिया की बात करते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद एक बार फिर से विकास और बुलडोजर साथ चलेगा। गरीबों, किसानों, युवाओं को लेकर उन्होने कहा कि सपा शासन में विकास के नाम पर कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई गईं। सपा वाले अब वोट भी वहीं से ले लें। बोले-पांच साल से प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। माफिया और गुंडे गले में तख्ती टांग कर घूम रहे हैं।

उन्होने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार आतंकवादियों के प्रति संवेदना रखती थी और हम दिव्यांगों, विधवाओं, वृद्धों, किसानों और गरीबों के साथ संवेदना रखते हैं। सपा सरकार में पहला फैसला अयोध्या हमले के आतंकियों की सजा माफ कराने का हुआ और भाजपा सरकार में किसानों की कर्ज माफी, एंटी रोमियो स्क्वॉड, अवैध बूचड़खाने बंद कराने का। वह कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने का काम करते थे और हम एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं।

सरकार बनने पर 2 करोड़ युवाओं को देगें टेबलेट, स्मार्ट फोन

उन्होने सपा सरकार को माफियाओं का संरक्षक बताते हुए कहा कि अब त्योहारों पर कर्फ्यू नहीं लगता। दंगे नहीं होते हैं। पहले सैफई महोत्सव होता था, माफिया को संरक्षण मिलता था, लेकिन अब अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव, प्रयागराज में दिव्य-भव्य कुंभ, काशी में देव दीपावली होती है। अब कांवड़ यात्रा निकलती है। कोराना का जिक्र करते हुए भी योगी ने विपक्ष पर हमला किया। बोले- सपाई कोरोनारोधी टीके को मोदी का टीका बताते थे, इसी टीके ने जान बचाई है। मुफ्त राशन मिल रहा है। 24 घंटे बिजली मिल रही है। बहन जी के हाथी का पेट काफी बड़ा था।  साथ ही उन्होने सपा ने पेंशन रोकी तो हमने दिव्यांगों, विधवाओं को पेंशन दी। योगी ने युवाओं को तोहफा देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो दो करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन देंगे। भाजपा के इन्हीं दावों पर अखिलेश ने बोला हमला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *