कस्बा सलोन के नयागंज निवासी एक ब्यक्ति ने अपने पिता की यादगार में कस्बा के पुलिस चौकी के पास वाटर कूलर(प्याऊ) की स्थापना की जिसका फीता काटकर उद्घाटन भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया.
आप को बताते चलें कि शनिवार को सैयद वली मेहंदी ने अपने पिता की याद में पुलिस चौकी के बगल में एक प्याऊ को स्थापित किया है . सैयद वली मेहंदी के पिता जी सैय्यद गुलाम मेहंदी की कोरोना काल के दौरान मौत हुई थी .
इस मौके पर इस मौके पर भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी , जिलाधिकारी महोदय , पुलिस अधीक्षक महोदय के अलावा तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, आरजू हुसैन,अर्शी काजमी, मि मोहम्मद शरीफ अल्लन भाई, मोहम्मद आशिफ, हसन रजा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे .