बछरावां के ग्राम सभा महाराजपुर में विकास के अभाव मे विधायक बदलने का ऐलान………………….

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

बछरावां विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा महाराजपुर मजरे जनई थाना महाराजगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा के लोगों ने गांव में विकास न होने के कारण विधायक बदलने का ऐलान किया है। आपको बताते चलें कि तहसील तिलोई से तहसील महाराजगंज को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग बना हुआ है जिस पर रास्ता अधिक खराब होने के कारण अक्सर लोगों के साथ घटनाएं होती रहती हैं, लोगों के हाथ पैर टूटते रहते हैं। जहां पर घटनाएं होना आम बात हो गई है।

इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ट्राली, ट्रैक्टर भर के लोगों को ले जाकर बछरावां विधायक राम नरेश रावत के सामने सड़क निर्माण हेतु मांग रखी किंतु मिली तो सिर्फ निराशा। जिसके कारण लोगों ने बताया कि इस रास्ते से जो भी लोग आते हैं अक्सर उनके साथ घटनाएं होती हैं और वह लोग हम ग्रामीणों को गाली देकर चले जाते हैं कि यह पता नहीं कैसा गांव है जहां पर कोई रास्ता भी नहीं है जिसके कारण ग्रामीणों ने इस बार विधायक बदलने का फैसला किया है।

साथ ही वहां की जनता ने बताया कि ग्रामीण छुट्टा जानवरों को लेकर भी परेशान है जो आए दिन उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस गांव में विकास नाम की भी कोई चीज नहीं है। गांव का विकास तो हुआ ही नहीं, पिछले 10 सालों से गांव की हालत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई है। जिसके चलते वहां के लोगों ने बताया कि इस बार उनका झुकाव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *