एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

उत्तरप्रदेश में गरमाए चुनावी माहौल के चलते पूरे यूपी का चुनावी समीकरण बदला हुआ है जिसके चलते जहां एक तरफ आचार संहिता लगते ही पार्टियों मे उथल पुथल मची गई है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने से भी नही चूक रही । जिसके मद्देनजर खबर है कि एआईएमआईएम मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष और पार्टी के 23 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके बाद पार्टी को प्रशासन ने भी चेताया है कि वे नियमों का उल्लंघन ना करें।

जानकारी के मुताबिक, ओवैसी के पार्टी नेता चुनाव आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। जनसभा करने के आरोप में मंगलवार को उनपर मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पुलिस थानांतर्गत इन्नियाजुपुरा गांव में जनसभा आयोजित करने के आरोप में पार्टी के जिला अध्यक्ष और 23 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एआईएमआईएम के नेता इंतजार ने पुलिस द्वारा लगाए इन आरोपो का खंडन करते हुए इस कार्रवाई को पूर्ण रूप से गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी जनसभा का आयोजन नहीं किया था, पार्टी कार्यकर्ता राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट के वास्ते एकत्र हुए थे।

आपको बता दें कि  निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख तय की। जिसके बाद रविवार को उत्तरप्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और उसका पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि, सभी जिलाधिकारियों/ जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और वे अपनी नियमित रिपोर्ट भेजेंगे। साथ ही आचार संहिता लागू होते ही जिलाधिकारियों के निर्देश पर सख्ती बरतते हुए राज्य के सभी जिलों में निकायों और अन्‍य प्रशासनिक इकाइयों ने बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाने के साथ ही दीवारों पर लिखे नारे मिटाने शुरू कर दिए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *