समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक दूसरे को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है..कभी संसंद में योगी आदित्यनाथ कोई टिप्पणी कर देते है तो कभी प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव.कुल मिलाकर दोनों के बीच ट्रोलिंग वार आए दिन देखने को मिलता रहता है.
वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव ने ट्वीटर का सहारा लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्रोल किया.और उनका मजाक बनाने की कोशिश की. दरअसल अखिलेश यादव ने सीएम योगी का योग दिवस के दिन योगा करते हुआ का वीडियो शेयर किया और कैम्शन में लिखा enjoy yoga……
दरअसल इस वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ योगासन करने में थोड़ा असमर्थ दिखे,जैसा की हर किसी के साथ हो जाता है.लेकिन यहां अखिलेश यादव ने उनका मजाक बना दिया.
वहीं इस वीडियो के शेयर होते ही भाजपा नेताओं के साथ लोगों ने उल्टा अखिलेश यादव को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग अब अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर ट्रोलर कह कर तंज कस रहे है.
संदीप नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा की जो कभी प्रदेश का मुखिया हुआ करता था आज ट्विटर पर ट्रोलर बनकर रह गए हैं.वहीं विनय चौधरी नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा की क्या आपने प्रयास भी किया?महागठबंधन के कितने नेताओं ने योग दिवस पर योग किया? अपनी संस्कृति से इतनी नफरत किस लिए?
जबकी एक अन्य यूजर ने ट्वीट करके लिखा की क्या लगता है?ये एक जिम्मेदार पार्टी का जिम्मेदार नेता है.अपशब्द,अभद्र गलियां, व्यक्तिगत टीका टिप्पणी लगभग रोज ही इनके ऑफिसियल अकाउंट से पोस्ट होतीं हैं.
दोस्तो सोशल मीडिया पर तो कुछ लोग अखिलेश यादव को ट्रोल करने लग गए.तो कुछ लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के इस योगासन का मजाक बना रहे है.लेकिन इस पर आपका क्या रिएक्शन है दोस्तों कमेंट में हमें जरूर बताये.