इत्र कारोबारियो के कारोबार पर छापे के बाद शिखर पास मसाला की बारी…………………………….

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[ KABEER NEWS DESK ]

इत्र कारोबारियों के कारोबार पर छापे पड़ने के बाद अब बारी है देश के सबसे बड़े औऱ चर्चित पान मसाला ब्रैंड शिखर ग्रुप की जिस पर डीजीजीआई ने छापेमारी की। शिखर ग्रुप पर पड़ने वाले छापो की कार्रवाई की कमान इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घरों से 200 करोड़ रुपये निकालने वाली जीएसटी खुफिया महानिदेशालय अहमदाबाद विंग के हाथ में है। जिसके चलते रविवार को कानपुर में शिखर पान मसाला का कारोबार संभालने वाले दो प्रमुख लोगों को उठाया गया जिनसे कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इसका संबंध पीयूष जैन के घरों से मिले 200 करोड़ से है।

आपको बता दे कि अहमदाबाद में गणपति रोड लाइंस के चार ट्रकों से शिखर पान मसाला बरामद होने के बाद से ही ये समूह जांच एजेंसियों के निशाने पर था। और पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घरों से अप्रत्याशित रूप से 200 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद जांच की दिशा उसी तरफ घूम गई। जिसपर जांच में विंग को शिखर पान मसाला के खिलाफ टैक्स चोरी के प्रमाण मिले। जिसके चलते सील किए गए दस्तावेजों के माइक्रो ऑडिट के बाद डीजीजीआई की टीम ने छापेमारी कर दी। हालांकि इस बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

साथ ही आपको बता दे कि शुक्रवार को कलक्टरगंज से डीजीजीआई द्वारा उठाया गया पॉलीथिन कारोबारी गौरव जायसवाल भी बनारसी आशिक में फंस गया। देसी जर्दा, खैनी बनाने वाले बनारस के इस ब्रांड के मालिक प्रेमचंद्र पांडेय उर्फ पुन्नू पांडेय हैं। पैकेजिंग मैटेरियल सप्लाई करने के साथ-साथ फर्जी बिलिंग को लेकर उसे पूछताछ के लिए उठाया गया। सूत्रों के मुताबिक करीब 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ में आई है। करीब दस करोड़ रुपये का नोटिस भी थमाने की चर्चा है।

शुक्रवार सुबह चार बजे डीजीजीआई दिल्ली की टीम ने कलक्टरगंज के एक हाते में रहने   वाले कारोबारी गौरव पर छापा मारा था। टीम के अधिकारी उसे साथ ले गए थे। गौरव जायसवाल का पहले मटर का कारोबार था, फिर पालीथीन के काम में उतर आया। पिछले कुछ समय से वह प्लास्टिक रैपर और पैकेजिंग मैटेरियल के कारोबार से जुड़ा था। इससे पहले वाराणसी के पांडेयपुर स्थित गुटखा कारोबारी पुन्नू पांडेय की फैक्टरी पर टीम ने छापेमारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *