उपचुनाव में हार के बाद शिवपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी को लेकर दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश राज्य
Spread the love

[KABEER NEWS DESK]

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से शिवपाल सिंह यादव लगातार समाजवादी गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं और अब मौका फिर मिल गया है जब समाजवादी पार्टी को आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा के हांथो हार का सामना करना पड़ा है।

उपलोकसभा चुनाव में हार के बाद शिवपाल ने अखिलेश का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा है कि अब “सबको जनता का मैंडेट स्वीकार कर लेना चाहिए।”

इटावा में शिवपाल सिंह यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ और रामपुर में हुई समाजवादी पार्टी की करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनादेश का सभी को सम्मान करना चाहिए. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनावी नतीजे स्वीकार करना चाहिए।

आप को बता दें कि उपचुनाव में अखिलेश यादव ने किसी भी प्रत्याशी का प्रचार नहीं किया था उनके समर्थन में कोई रैली नहीं करी थी। जब यही शिवपाल यादव से पूंछा गया तब उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ”सब देख ही रहे थे, हम तो शांत बैठे थे।”.

विदित हो की उपचुनाव में तमाम मतभेदों के होते हुए भी शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा था और ना ही शिवपाल सिंह यादव इन दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए गए थे।

सपा के गढ़ वाली आजमगढ़ और रामपुर में सपा का हार जाने से न सिर्फ शिवपाल चाचा बल्कि विधानसभा में बनाये गए गंठबंधन में शामिल कई नेताओ ने भी अखिलेश के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *